खरगोन| इंदौर-इच्छापुर राज मार्ग पर कपास की गठान से भरे चलते ट्रक में आग लग गई. जिससे ट्राला जलकर कर खाक हो गया. ट्रक इच्छापुर से इंदौर जा रहा था, ओवर टेक करने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई.
खरगोन: इंदौर-इच्छापुर राज मार्ग पर कपास से भरे ट्रक में लगी आग, ट्रक जल कर खाक - कपास'
इंदौर-इच्छापुर राज मार्ग पर उमरिया चौकी के पास सुबह कपास की गठान से भरे चलते ट्रक में आग लग गई. चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई.
ट्रक में लगी आग, ट्रक जल कर खाक
इंदौर-ईच्छापुर हाइवे पर उमरिया चौकी के पास सुबह ट्रक में आग लगने से ट्राला पूरी तरह टल गया. चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे की सूचना मिलते ही फायर फाइटर के अशोक दत्तोले और अतीक खान ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.