खरगोन।दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी से एक ओर जहां संक्रमित लोगों के आंकड़ें रोज-रोज बढ़ रहे हैं, वहीं इन आंकड़ों को काबू में लाने के लिए लगातार शासन-प्रशासन लोगों से बचाव के लिए बताए गए उपायों को अपनाने के लिए कह रही है. वहीं कोरोना रोकथाम के लिए किए गए लंबे लॉकडाउन के बाद अब लोगों को राहत देने अनलॉक कर दिया गया है. जिस दौरान नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला खरगोन जिले के सनावद में देखने को मिला, जहां बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें-'मिनी मुंबई' में चेहरे से मास्क हटते ही कट जाता है चालान, देखें ये खबर...
सनावद तहसील में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक सनावद में अनलॉक 1.0 के दौरान बाजार जमकर गुलजार हुए हैं. बाजार खुलते ही न तो लोग मास्क लगाए नजर आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सड़कों पर बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे.