खरगोन। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा खरगोन के नवग्रह महोत्सव में पहुंचे. इस दौरन उन्होंने कहा कि अगर मां-बाप का आशीर्वाद हो, तो नवग्रह भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते. मेरे जैसा अनपढ़ व्यक्ति भी फिल्मों में सफल हो गया.
नवग्रह महोत्सव में पहुंचे गोविंदा, मध्य प्रदेश को फिल्मों के लिए बताया शुभ - बॉलीवुड एक्टर गोविंदा
खरगोन के नवग्रह महोत्सव में फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आइफा अवॉर्ड होने वाला है, ये अच्छी बात है. फिल्म दिल से निकली हुई आवाज है.
गोविंदा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आइफा अवार्ड होने वाला है, ये अच्छी बात है. फिल्म दिल से निकली हुई आवाज है. इसमें मध्य प्रदेश साथ आ जाए तो ये शुभ है. उन्होंने कहा खरगोन आर्ट और कल्चर में आगे है. ईश्वर से प्रार्थना है कि ये कामयाब हो.
वहीं मां नर्मदा की आस्था को लेकर कहा कि नर्मदा माई को प्रणाम करता हूं और वर्षानुवर्ष आपका सहयोग रहा है. गोविंदा ने कहा मां-बाप के आशीर्वाद और आप लोगों के प्यार से ये मुकाम पाया है. खरगोन की स्वच्छता को लेकर कहा कि ये स्वच्छता में नम्बर दो पर रहा है. नम्बर वन, नम्बर टू से कुछ नहीं होता है, स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है.