मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा पर निकले मोहम्मद फैज खान का खरगोन में गौरक्षकों ने किया स्वागत - हिंदू-मुस्लिम,'

गाय और संस्कृति को बचाने पवित्र मिशन पर लेह लद्दाख से दो वर्ष पहले भारत भूमि की पदयात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ निवासी फैज मोहम्मद खंडवा रोड स्थित बड़वाह पहुंचे. जहां गौरक्षकों ने उनका स्वागत किया.

फोटो

By

Published : Jul 3, 2019, 12:02 AM IST

खरगोन। गंगा जमुनी तहजीब हमारे देश और मध्य प्रदेश की पहचान है. यहां हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों के लोग भाईचारे और प्यार मोहब्बत के साथ रहते हैं. लोगों को भाईचारे की संदेश देने के लिए एक मुस्लिम शख्स गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा लेकर निकला है.

मोहम्मद फैज खान का खरगोन में गौरक्षकों ने किया स्वागत

गाय और संस्कृति को बचाने पवित्र मिशन पर लेह लद्दाख से दो वर्ष पहले भारत भूमि की पदयात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ निवासी फैज मोहम्मद खंडवा रोड स्थित बड़वाह पहुंचे. छत्तीसगढ़ निवासी मोहम्मद फैज खान 17 राज्यों की हजारों किलोमीटर यात्रा कर चुके है. 5 सदस्यीय टीम के साथ बड़वाह पहुंचे फैज खान को नर्मदा रोड स्थित महाविद्यालय के पास गौरक्षकों ने जलपान कराया. इस दौरान उन्हें पुष्पमाला भी पहनायी गयी.

मोहम्मद फैज खान ने बताया कि नदी गोरक्षा व संस्कृति को बचाने के पवित्र उद्देश्य को लेकर लद्दाख के लेह से सिंधु नदी का जल लेकर जून 2017 में गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा प्रारम्भ की थी. रामेश्वरम और कन्याकुमारी में जल चढ़ाकर यात्रा अमृतसर की ओर जा रही है. करीब 6 माह बाद यात्रा का समापन अमृतसर में होगा. फैज खान ने अपनी इस यात्रा के जरिए उन्होंने देशवासियों को गंगा-जमुनी तहजीब के सौहार्दपूर्ण ताने-बाने को बचाने सहित नदी, गाय और संस्कृति के संरक्षण का पैगाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details