खरगोन। मध्य प्रदेश सरकार किसानों की उपज का पूरा दाम और धान का एक-एक दाना खरीदने की बात कर रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. किसान जिनिंग स्थित कपास खरीदी केंद्र पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां किसानों का कपास रिजेक्ट किया गया.
जिले के किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. सीसीआई द्वारा व्यापारियों से पूछकर किसानों का कपास रिजेक्ट किए जाने से किसानों ने हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि कपास खरीदी का आखिरी दिन होने के बाद भी सीसीआई द्वारा कपास रिजेक्ट कर दिया गया. उनका कहना है कि उन के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है. एक ओर उचित भाव नहीं मिल रहा है और दूसरी ओर कपास को बेचने जाने की समस्या है.