खरगोन। जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच बड़ी संख्या में किसान खाद बीज के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में खाद बीज की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी. यहां किसानों की लंबी लाइन लगी हुई हैं.
खाद बीज की दुकान पर उमड़े किसान, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Farmer manure seed
किसान खाद बीज की दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
![खाद बीज की दुकान पर उमड़े किसान, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां Farmers gathered at manure seed shop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11594479-841-11594479-1619797966707.jpg)
द बीज की दुकान पर उमड़े किसान
द बीज की दुकान पर उमड़े किसान
कोरोना के खिलाफ एक्शन में पुलिस, बिना मास्क घूमने वालों पर की चालानी कार्रवाई
कोविड गाइडलाइन के तहत कृषि बीज दुकानों को खुले रहने की छूट दी गई है, ताकी किसान बीज खरीद सकें. यहां बीज खरीदने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ी. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.