खरगोन। खरगोन जिले के गोगांव थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए किसान खेतों में पहरेदारी कर रहे हैं. इसी दौरान बीती रात दो लोग मोटर पंप काटने की कोशिश कर रहे थे. जिन्हें किसानों ने पकड़ लिया और रात में ही थाने ले पहुंचे.
किसान कर रहे खेतों में पहरेदारी, पंप चुराते रंगेहाथों धरे गए दो चोर - farmers closed the siege
खरगोन खरगोन जिले के गोगांव थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए किसान खेतों में पहरेदारी कर रहे हैं. इससे पहले दो चोर पंप चोरी करते हुए किसानों के हत्थे चढ़ चुके हैं.
पानी पंप चोरी कर रहे चोरों को किसानों ने पकड़ा
चोरों के पास बाइक और पंप काटने के सामान भी मिले हैं. गोगांव थाने के उपनिरीक्षक चेन सिंह सोलंकी ने बताया कि बिलाली गांव के किसान सुरेश अपने गेहूं की खेत में गया था, तभी देखा कि उसके खेत में दो व्यक्ति पानी की मोटर ले जा रहे थे, जिसके बाद आसपास के खेत वालों को आवाज देने पर उनके आने से दोनों की चोर भागने लगे. जिन्हें ग्रामीण ने पकड़ लिया.