खरगोन। जिले के बोरावा में आयोजित किसान महासम्मेलन और विद्यार्थी समागम कार्यक्रम में अव्यवस्था के चलते दूर-दराज से आए छात्रों, किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. भीड़ के चलते भोजन की कमी हो गई. जिससे कोई केवल दाल पीता नजर आया तो कोई भूखा ही रह गया. ये कार्यक्रम कृषि मंत्री सचिन यादव और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें आर्ट लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने शिरकत की थी.
किसान महासम्मेलन में अव्यवस्था देखने को मिली , भूखे लौटे लोग - farmer conference and student gathering program
खरगोन जिले के बोरावा में आयोजित किसान महासम्मेलन और विद्यार्थी समागम कार्यक्रम में अव्यवस्था के चलते लोगों को भोजन नहीं मिल पाया और उन्हें भूखा ही लौटना पड़ा.
किसान महासम्मेलन और विद्यार्थी समागम कार्यक्रम
बड़वाह से आए किसान काशीराम ने कहा कि हम सुबह से आए हैं, लेकिन खाना ही नहीं मिला जिसके चलते उन्हें भूखा रहना पड़ा. इसके अलावा कसरावद से आए छात्र भी खाना तलाशते नजर आए.