मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मृतक के पिता ने जताई हत्या की आशंका, बताई ये वजह - Khargone

खरगोन के सनावद के ग्राम नलवट के रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे की आत्महत्या को हत्या बताते हुए एसपी से जांच कराने की मांग की है.

Family submitted memorandum
परिवार ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 2, 2021, 1:38 PM IST

खरगोन। द्वारकापुरी में बीते दिनों एक युवक ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, मौत के बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए जांच कराने की मांग की. सनावद के नलवट गांव निवासी पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

मृतक के पिता कल सिंह ने बताया कि हत्या लगने की कई वजह है

  • जहां फांसी लगाई गई, उस बाथरूम की ऊंचाई मात्र 6 से सात फीट है
  • मृतक की ऊंचाई पांच फीट से अधिक है, जहां फांसी लगाना संभव नहीं है
  • घटनास्थल पर बाल्टी उल्टी रखकर उस पर चार ईंटे रखी हुई थी.
  • फांसी लगाने के बाद छटपटाहट में ईट और बाल्टी बिखर जाना था.
  • खुदकुशी के दिन ही मृतक के ठेकेदार सचिन के हाथ में फ्रैक्चर होना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details