खरगोन। कुछ ही दिनों बाद देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. सोशल मीडिया से लेकर चौक-चौराहों हर तरफ चुनावी रंग देखने को मिल रहा है. इधर चुनाव के साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा है और इस पर भी चुनाव का असर देखने को मिल रहा है. अब खरगोन जिले के महेश्वर के एक परिवार ने शादी के निमंत्रण कार्ड के जरिए पीएम मोदी को बड़े ही अनोखे तरीके से वोट देने की अपील की है.
शादी के कार्ड पर भी चुनावी असर, परिवार ने अनोखे तरीके से की बीजेपी को वोट देने की अपील - शादी का निमंत्रण कार्ड
राजनीतिक पार्टियों के साथ ही आम लोग भी अपनी-अपनी मनपंसद पार्टियों को जिताने के लिए कोशिश कर रहे है. वहीं शहर के एक परिवार ने भी शादी के कार्ड का सहारा लिया है. निमंत्रण पत्र पर अनोखा स्लोगन लिखवाकर पीएम मोदी को वोट देने की अपील की गई है.
महेश्वर में रहने वाले जितेंद्र पटेल के छोटे बेटे का 19 अप्रैल को विवाह होना है. विवाह सूत्र में बंधने वाले दोनों युगल दिव्यांग हैं. शादी के निमंत्रण कार्ड पर परिवार ने एक अनोखा स्लोगन लिखवाया है. जिसमें लिखा गया है कि 'नवयुगल को मत दीजिए नोट, न उपहार, न लिफाफा, कीजिए आंतकवाद पर चोट और दीजिए चौकीदार को वोट'.
वहीं परिवार के बड़े बेटे का मानना है कि विकलांगों को दिव्यांग की संज्ञा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मसम्मान से जीने का अधिकार दिया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने हर वर्ग का बराबर से विकास किया है. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक जैसे बड़े निर्णय लेकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, इसलिए उन्होंने निमंत्रण कार्ड के जरिए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है.