खरगोन।जिला चिकित्सालयों में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही का मामला अक्सर सामने आता रहता है. ऐसा ही एक ताजा केस जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में देखने को मिला, जहां गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया, जब असपताल में नवजात की मौत हो गई. देखते ही देखते गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सीएमएचओ ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामले को शांत कराया गया.
पढ़े:जिला अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, नर्सों पर हत्या का आरोप
पीड़ित परिवार के सदस्य रविंद्र केवट का आरोप है कि, जिला चिकित्सालय में डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई है. जब तक सीएमएचओ कार्रवाई का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक धरना जारी रहेगा.
इस दौरान रविंद्र केवट ने बताया कि अस्पताल में 4 दिनों पहले नवजात को भर्ती कराया गया था, जिसे दर्द के लिए इंजेक्शन लगाया गया था. इसके बाद सीजर से डिलीवरी कर एसएनसीयू मे रखा गया था, लेकिन 3 घंटे के उपरांत ये कहा गया कि बच्चे की मौत हो गई है.
सीएमएचओ डॉक्टर रजनी डावर ने कहा कि, सीएचएमओ से उस समय ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की जानकारी मांगी गई है. जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में पैसे मांगने सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर संतोषजनक कार्रवाई की जाएगी.