मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठीकरी गांव में लगता है आस्था का मेला, हजारों श्रद्धालु होते हैं शामिल - Khanderao Baba's blessings

खरगोन जिले के ठीकरी गांव में आस्था और भक्ति का अनोखा मेला लगता है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

Faith fair takes place in the village of thikari in khargon
ठीकरी गांव में लगता है आस्था का मेला

By

Published : Mar 11, 2020, 12:01 AM IST

खरगोन। जिले के ठीकरी गांव में आस्था और भक्ति का अनोखा मेला लगता है, जिसे हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है. ये मेला एक माह तक चलता है. जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इस मेले में सर्व समाज के लोग भजन करते हैं और बाबा की भक्ति में सराबोर हो जाते हैं.

इस अनूठे आयोजन के दौरान बड़वा बाबा मटकों से पानी पीते हैं और मकड़ी (मचान) पर चढ़ तीन बार घुमाकर खंडेराव बाबा का आशीर्वाद लेते हैं.

बताया जाता है कि पहले 111 गाड़े खींचे जाते थे, लेकिन अब केवल 33 गाड़े खींचे जाते हैं. ये आयोजन धुलेंडी पर किया जाता है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details