खरगोन। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपलगोन गांव में एक दुकान से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़े जब्त की गई है. बता दें कि, पुलिस को सुचना मिली थी, जिसके आधार पर मौका स्थल पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एक दुकान से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त, आरोपी गिरफ्तार - कसरावद थाना क्षेत्र
खरगोन जिले में पुलिस ने एक दुकान से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कसरावद थाना क्षेत्र
इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर ने बताया कि बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पिपलगोन गांव में स्थित एक दुकान में विस्फोटक रखा हुआ है. इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद विस्फोटक को जब्त कर मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.