खरगोन। एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडी का हब खरगोन जिले को माना जाता है, जिसके लिए किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल सके, उसके लिए प्रदेश सरकार हर क्षेत्र की फसलों के हिसाब से ब्रांडिंग कर रही है.
खरगोन में मिर्च फेस्टिवल, फसलों की ब्रांडिंग के साथ विशेषज्ञ देंगे तकनीकी जानकारी - कमलनाथ सरकार
खरगोन में 29 फरवरी और 1 मार्च को मिर्च फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों को वैज्ञानिक सलाह दी जाएगी .
खरगोन जिले में मिर्च की सबसे ज्यादा पैदावार होने से यहां 29 फरवरी और 1 मार्च को मिर्च फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों को वैज्ञानिक सलाह देंगे कि कैसे और ज्यादा मिर्च की पैदावार हो सके. साथ ही विदेशों से कई कम्पनियों को आमंत्रित कर यहां से मिर्च से सम्बंधित प्रोडक्शन यूनिट लगाई जाएगी, जिससे पूरा एक प्रोडक्ट बनकर निकलेगा.
मिर्च फेस्टिवल को देखते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसानों को अपनी फसल का वाजिब दाम मिलेगा और इसके लिए सरकार हर क्षेत्र में होने वाली फसलों को उनके अनुसार ब्रांडिंग कर किसानों को उपज का सही दाम दिलाएगी. इससे पहले भी सरकार छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल आयोजित कर चुकी है और इस कार्यक्रम में उनके आने की उम्मीद भी है.