खरगोन। आबकारी विभाग की टीम में शराब माफिया के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए छ: आरोपियों साढे छह लाख की शराब और शराब लहान जब्त कर नष्ट की है.
आबकारी विभाग ने जब्त की साढ़े छह लाख की शराब, 6 लोगों को भी किया गिरफ्तार - khargone news
खरगोन में आबकारी विभाग की टीम ने तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
खरगोन के कुम्हारखेडा, भगवानपुरा के दामखेड़ा और भीकनगांव के जैतगढ़ में कच्ची शराब के साथ महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया. आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि टीम सुबह से ही कुम्हारखेड़ा पहुंच गई थी. इसके बाद अन्य गांवों में दबिश देकर कार्रवाई की.
कार्रवाई में 210 लीटर कच्ची शराब और नौ हजार तीम सौ लीटर अल्कोहलिक पदार्थ किलविड सहित 50 क्विंटल महू लहान को जब्त किया है.