मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन नगर पालिका ने वेस्ट मैनेजमेंट का पेश किया बेहतरीन उदाहरण, कचरे से होती है कमाई - स्वच्छता अभियान में खरगोन

खरगोन जिले ने वेस्ट मैनेजमेंट का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है, कचरे के निस्तारण के लिए लगाए गए प्रोसेसिंग प्लांट न सिर्फ शहर को साफ सुथरा रखने में मदद कर रहे हैं, बल्की इनसे अच्छी कमाई भी हो रही है.

कचरे से होती है अच्छी कमाई

By

Published : Oct 24, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 9:02 AM IST

खरगोन।स्वच्छता अभियान को गति देते हुए खरगोन नगरपालिका लगातार तीन साल से नंबर एक बनी हुई है, जिसका है कारण खरगोन के ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगा प्रोसेसिंग प्लांट. यहां गीला और सूखा कचरा अलग- अलग करके प्लास्टिक के गत्ते और कम्पोस्ट खाद तैयार की जाती है, जो नगरपालिका की आय का बेहतरीन साधन बन चुकी है.

कचरे से होती है अच्छी कमाई

ट्रेचिंग ग्राउंड के इंचार्ज अरविंद वानखेड़े ने बताया कि पहले शहर के फुल हो चुके सेप्टीटैंक के मड को खुले में फेंक दिया जाता था, जिससे पर्यावरण दूषित होता था. लेकिन अब नगर पालिका इसे एफएसटी मशीन के जरिए कम्पोस्ट खाद बना रही है. वहीं नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि खरगोन नगरपालिका क्षेत्र बीते तीन वर्षों से देश मे नम्बर एक है. यहां बने प्लास्टिक के गत्ते पीवीसी पाइप बनाने वाली कम्पनियों को बेंचे जाते हैं.

कचरे का निष्पादन कर कमाई करने और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. जिससे अन्य शहरों को भी सीख लेना चाहिए.

Last Updated : Oct 25, 2019, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details