मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त - अतिक्रमण मुक्त

जिले में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को प्रशासन की टीम ने शासकीय परिसरों पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया.

Encroachment made free to government land
शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Jan 7, 2021, 5:43 AM IST

खरगोन। जिले में बीते कई वर्षों से शासकीय जमीनों पर कब्जा किए लोगों पर कार्रवाई जारी है. कलेक्टर अनुग्रह पी के शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश के बाद कई जगहों पर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया.

खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशन में बुधवार को जिले में राजस्व विभाग द्वारा कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं जनजातीय कार्य विभाग को ऐसी संस्थाओं की सूची बनाने के निर्देश थे, जहां अतिक्रमण किया गया हो. इसी के मद्देनजर जिला अधिकारियों ने राजस्व विभाग को सूची सौंप दी है. सूची मिलने के बाद राजस्व विभाग ने बुधवार को स्थानीय भीकनगांव में स्कूल परिसर, बड़वाह तहसील के ग्राम बेकल्या में स्कूल परिसर, महेश्वर रोड़ पर एमपीईबी की जमीन से ढ़ाबा, नवलपुरा बिस्टान स्कूल परिसर एवं गोगावां की आवली स्कूल परिसर सहित ऐसे अन्य स्थलों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details