खरगोन।रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद खरगोन में एक तरफ जहां धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर शहर में दो दिनों के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. ईद और परशुराम जयंती लोग घरों से ही मना रहे हैं. 2 और 3 मई को शहर में पूर्ण कर्फ्यू रहा. हालांकि रविवार को कर्फ्यू में छूट दी गई थी. (curfew in khargone)
घर में ही पढ़ी गई नमाज:अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम प्रकट उत्सव और ईद एक साथ होने से पूरे शहर में और मुख्य रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मुस्लिम समाजजनों ने ईद की नमाज अपने घरों पर ही पढ़ी और हिंदू संगठनों और लोगों ने भी अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम प्रकट उत्सव के धार्मिक अनुष्ठान भी अपने घरों पर ही किए. ईद की नमाज अता कर मुस्लिमों ने शहर में अमन और शांति की कामना की. मुस्लिम समुदाय के मोहमद तस्लीम खान ने बताया कि जिला प्रशासन ने आज कर्फ्यू लगा रखा है. हमने आज अपने अपने घरों में ईद की नमाज अता कर अल्लाह से अमन और शांति की दुआ मांगी. हम भाई चारे में विश्वास रखते हैं.