खरगोन। शासकीय प्रक्रियाओं में लापरवाही कोई नई बात नही है. खरगोन जिले के माइक्रोबायोलॉजी के शिक्षाकर्मियों ने सांसद गजेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा. शिक्षाकर्मियों ने सांसद गजेंद्र पटेल को ज्ञापन के माध्यम से अपनी नियुक्ति संबंधित समस्या के निराकरण के लिए कहा.
खरगोन: शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सांसद गजेंद्र पटेल को सौंपा ज्ञापन - माइक्रोबायोलॉजी शिक्षाकर्मी खरगोन
खरगोन जिले में माइक्रोबायोलॉजी के शिक्षाकर्मियों के लिए आवेदनकर्ताओं ने अपनी नियुक्ति से संबंधित समस्या पर सांसद गजेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा है.
शिक्षाकर्मी संदीप भावसार ने बताया कि हमने सांसद को शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति संबंधित शिकायत की है. जिसमें हम माइक्रोबायोलॉजी के चयनित शिक्षाकर्मी हैं, पर फाइनल सूची में नाम आने के बाद अब हमें कहा जा रहा है की माइक्रोबायोलॉजी इसमें स्वीकार नही है.
अब ऐसे में आवेदनकर्ताओं का कहना है कि अगर स्वीकार नही था तो पहले ही मना कर देना चाहिए था. फाइनल सूची में नाम आने के बाद अचानक कहना की ये विषय मान्य नही है, समझ के परे है, जबकि अन्य प्रदेशों में यह सब्जेक्ट मान्य है, हाईकोर्ट ने भी इसे मान्य किया है. इस पर शिक्षाकर्मियों को सांसद ने आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में आगे बात करेंगे.