खरगोन। जिले में नाबालिग की हत्या के मामले में खरगोन की सनावद पुलिस ने 72 घंटे में ही अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया, प्रेम प्रसंग के चलते परिवार के सदस्यों ने नाबालिग लड़की की हत्या कर दी.
- परिवार के लोगों ने की नाबालिग की हत्या
18 मार्च को सनावद के गांधीनगर खंगवाड़ा में एक कुएं से नाबालिग लकड़ी की लाश मिली थी. जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. वहीं पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी. जिसमें पता चला कि गांव में ही दूसरे समाज के युवक से लड़की का प्रेम संबंध था. वह युवक से मोबाइल पर बात करती रहती थी. वहीं परेशान मां रेखाबाई, पिता राकेश, बुआ पिंकी, फूफा महेश और उसके भाई रोहित ने मिलकर नाबालिग को कुएं में फेंक दिया.
- परिजनों ने हत्या को बताया आत्महत्या
हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि बेटी का प्यार परिजन के लिए परेशानी बन गया था, इसी बीच परिजनों ने नाबालिग के आत्महत्या करने की बात पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की.
- क्या है मामला ?