खरगोन। मध्यप्रदेश के बडवाह ब्लॉक में लगातार दो दिनों तक हुई बारिश से ग्राम भोगावा सिपानी में बाकुड़ नदी उफान पर है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. गांव में पहुंचने के लिए मात्र एक यही मार्ग है. जिसका बड़े संघर्ष के बाद दो वर्ष से बाकुड़ नदी पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा तीन करोड़ की लागत से ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से करीब दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी ब्रिज का काम पूरा नहीं हो सका है.
बाकुड़ नदी पर बन रहा पुल दो साल बाद भी अधूरा, संपर्क टूटने से आक्रोशित ग्रामीण
खरगोन में बारिश से ग्राम भोगावा सिपानी में बाकुड़ नदी उफान पर है. जिससे गांव का संपर्क टूट गया है. गांवों को जोड़ने वाला ब्रिज दो साल से निर्माणाधीन है.
नदी में बाढ़ के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुल पर पानी आने से आवागमन ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि समय से ब्रिज का काम हो जाता तो आज भारी बारिश में भी आवागमन सुचारू रूप से जारी रहता, लेकिन ठेकेदार द्वारा धीमी गति से ब्रिज का कार्य करने के कारण ग्रामीणों को ये मुसीबत झेलनी पड़ रही है.
बारिश होने पर नदी में बाढ़ का पानी आने से गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है, इस दौरान ग्राम में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसके उपचार के लिये अस्पताल ले जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है. जिसके कारण कोई बड़ी हानि भी हो सकती है.