मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन : बस चालक-परिचालक संघ ने सीएम से की आर्थिक मदद की मांग - खरगोन में चालक परिचालकों का प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले खरगोन जिले के चालक परिचालक संघ ने कलेक्टर कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

Driver Operators Association of Khargone District staged protest
खरगोन जिले के चालक परिचालक संघ ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 5:23 PM IST

खरगोन। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले खरगोन जिले के चालक-परिचालक संघ ने कलेक्टर कार्यालय से सामने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में चालक-परिचालक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 2014 के घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए चालक-परिचालक संघ के सदस्य को गरीबी रेखा का लाभ दिलाने की मांग की है.

दरअसल, खरगोन जिले के चालक-परिचालक संघ के सदस्य भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया .इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 2014 में घोषणा पत्र में चालक परिचालक संघ के सदस्यों को गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही थी. जिसका लाभ आज तक नहीं मिला. जिसकी याद दिलाने के साथ चालक परिचालक संघ ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया है.

चालक परिचालक संघ के लोगों का कहना है कि बीते 3 महीने में बस संचालन बंद है. जिससे चालक परिचालक संघ के सदस्यों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिसके लिए एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं.

लेकिन इन सबके बावजूद भी नतीजा कुछ भी नहीं निकला. यही वजह है कि एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर बीते 3 माह का वेतन देने की सरकार से मांग की है. चालकों की यह भी मांग है कि अन्य विभागों की तरह बस संचालन करने वाले ड्राइवरों को भी करोना योद्धा का दर्जा दिया जाए. जिससे कोई दुर्घटना होती है तो मुआवजे से परिवार का खर्च चल सके.

Last Updated : Jun 15, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details