खरगोन। जिला मुख्यालय के निजी चिकित्सालय में एक मरीज और उसके परिजनों ने दो डॉक्टरो पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है. लड़की और उसके पिता के साथ अस्पताल के दो डॉक्टर नरेंद्र महाजन और रवि महाजन ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
निजी चिकित्सालय में हुआ हंगामा, डॉक्टर पर लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का लगा आरोप - mp news
खरगोन के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद हो गया. डॉक्टर रवि महाजन पर एक लड़की से छेड़छाड़ और उसके परिजनों से मारपीट का आरोप है.
पीड़ितों का कहना है कि अस्पताल के दरवाजा बंद करके अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों पर लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. खास बात ये है कि जब लड़की के परिजन रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. पीड़िता के समर्थन में जब यादव समाज सामने आया तो पुलिस कर्मचारी ने एफआईआर दर्ज की.
वहीं डॉक्टरो ने भी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जब वह दूसरे पेशेंट को देख रहे थे तभी लड़की के पिता आए और गाली गलौच करने लगे.