खरगोन। शहर के डायवर्शन रोड़ स्थित नर्मदा भवन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को दिव्यांगों के लिए यूआईडी बनवाने के लिए आयोजित किया गया था.
दिव्यांग शिविर का आयोजन, दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल - दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित चावला
खरगोन के डायवर्शन रोड़ स्थित नर्मदा भवन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को दिव्यांगों के लिए यूआईडी बनवाने के लिए आयोजित किया गया था. जिसको लेकर दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित चावला ने सवाल उठाए है.
दिव्यांग शिविर
जिसको लेकर दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित चावला ने इस शिविर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूआईडी बनाने का कार्य पंचायत स्तर हो चुका है. जनपद स्तर पर आयोजन कर सरकार के पैसों की बर्बादी की है. इन रुपयों से दिव्यांगों के विकास के लिए खर्च किया जाना चाहिए था. वहीं इस मामले में जनपद सीईओ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन किया गया है. जिन लोगों की यूआईडी नहीं बनी थी उन दिव्यांगों को बुलाया गया था.