मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक - Collector Gopalchandra Daad

खरगोन में आज कोरोना और लॉकडाउन को लेकर स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपनी बात रखी.

District level crisis management group meeting held in khargone
सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित

By

Published : May 23, 2020, 11:06 PM IST

खरगोन।जिले में आज स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, सांसद गजेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, खरगोन बड़वाह भगवानपुरा विधायक मौजूद रहे.

खरगोन जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना कि इस लड़ाई में ब्लॉक स्तर तक के शासकीय अस्पतालों में कोरोना से लड़ाई में सहायक होने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिससे यदि कोरोना का भयानक रुप सामने आता है तो जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकें.

कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के कई अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अपनाई गई विधि और मेडिकल सुविधाओं का आंकलन किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना से जीतने के लिए ऑक्सीजन थैरेपी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बनकर उभर रही है, जो प्रदेश के बड़े अस्पतालों में उपलब्ध है ऐसी स्थिति में इस सुविधा को ब्लॉक स्तर चिकित्सा उपकरणों की अभी से योजना बनाकर आगे बढ़ना है.

बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, खरगोन विधायक रवि जोशी, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, भगवानपुरा विधायक केदार डावर, पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, डॉ. अजय जैन, डॉ. जेसी पालीवाल, डॉ. निशांत महाजन, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार और अलताफ आजाद मौजूद रहे.

ऑक्सीजन थैरेपी के लिए सभी विधायक देंगे विधायक निधि

बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने सराहना करते हुए कहा कि खरगोन में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण बढ़ने के बाद जिस तरह से उसे नियंत्रित किया गया है वो सराहनीय है. जिसके कारण खरगोन रेड जोन से ग्रीन झोन में पहुंचा और आज लॉकडाउन खोलने की स्थिति में भी आ गया है. बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सभी विधायक अपनी -अपनी निधि से 2-2 एयरो हाईड्रो ऑक्सीजन की मशीन के लिए राशि प्रदान करें, जिससे प्रति विधानसभा में 1-1 और 1-1 जिला अस्पताल में स्थापित कर सकें.

कलेक्टर ने कहा की आने वाले समय में कोरोना आपदा की लंड़ाई गंभीर और जटिल होने वाली है. जिसके लिए सभी को पहले से तैयार रहने की जरुरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, ब्लॉक स्तरीय अस्पताल में भी कोरोना के उपचार में अग्रणी भूमिका निभा सकें, जिसके बाद सभी विधायकों ने विधायक निधि देने की बात कही और सभी विधायकों ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में सब एक साथ हैं.

सांसद और विधायकों ने बैठक में रखी अपनी बातें

बैठक के दौरान सभी विधायकों ने मजदूरों को मनरेगा के काम, राशन वितरण, पेयजल और बैंक खातों में आई राशि के वितरण के संबंध में बात की. विधायकों ने कहा कि गांव में इस तरह अफवाह फैली है कि खातों में आई 500-500 रूपए की राशि वापस कर ली जाएगी, ऐसे अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. बैठक में सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा संचालित संबल योजना में बाहर से आए मजदूरों को भी जोड़ने के प्रावधान शासन करने जा रही है. जिसपर कलेक्टर ने कहा कि अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, जैसा ही निर्देश आएंगे जोड़ने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details