खरगोन। जिला कलेक्टर ने जानलेवा चाइनीज मांझे की खरीद बिक्री करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. मकर संक्रांति के मौके पर जिले में पतंगबाजी के शौकीन लोग अक्सर दुकानदारों से चाइनीज मांझे की मांग करते है, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चाइनीच मांझा बेचने पकड़े जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है.
जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन - जिला कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड
खरगोन कलेक्टर ने चाइनीज मांझा बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. चाइनीज मांझे की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है, बावजूद इसके कुछ दुकानदार मुनाफे की लालच में चाइनीज मांझा बेचने से नहीं हिचकते हैं.
चाइनीज मांझा बेचने पर प्रतिबंध
व्यापारियों का कहना है कि, पिछले वर्ष भी कलेक्टर ने चाइनीज मांझे के व्यापार पर रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से इस बार दुकानदारों ने चाइनीज मांझे को नहीं मंगाया है. कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड ने बताया कि 'चाइनीज मांझे की खरीदी-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग और पक्षी चोटिल हो जाते हैं. हम नहीं चाहते की किसी प्रकार से कोई जान जाए'.
Last Updated : Jan 1, 2020, 5:07 PM IST