मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना अतिक्रमण मामले को लेकर जिला बलाई संगठन ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की - आर्थिक सहायता की मांग

गुना में पुलिस ने किसान परिवार के साथ बर्बरता की जिसको लेकर अब जमकर राजनीति की जा रही है, वहीं कई संगठनों ने इस पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा.

Demand for subsidy
आर्थिक सहायता की मांग

By

Published : Jul 17, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 9:00 PM IST

खरगोन। जिले में गुना दलित परिवार के किसान पर हुई पुलिस की बर्बरता को लेकर जिला बलाई संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की है. जिला बलाई संगठन और अजाक्स ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

आर्थिक सहायता की मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि गुना जिले में हुई बर्बरता बहुत बड़ा अपराध है, इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तो की गई, लेकिन पीड़ित परिवार को मदद के तौर पर कोई राशि नहीं दी गई है. पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है. बता दें कि 14 जुलाई को पुलिस जगनपुर चक में अतिक्रमण हटवाने के लिए गई थी.

कार्रवाई के दौरान पुलिस और दलित परिवार में झड़प हो गई थी, जिसमें दलित परिवार ने जहर खा लिया था. मुद्दे को सियासी माहौल इतना मिला कि राष्ट्रीय स्तर तक बात को ले जाया गया. मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर-एसपी का ट्रांसफर कर दिया. फिलहाल मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details