खरगोन। क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने डीआईजी ऑफिस में जवानों को आयुर्वेदिक सेनिटाइजर वितरण करते हुए कहा कि बीमारी जाति और धर्म देखकर नहीं आती है. यह बात सभी धर्म के लोगों को समझनी होगी. इंदौर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
बीमारी जाति देख कर नहीं आती, ये सभी को समझना होगा:गजेंद्र सिंह पटेल - etv bharat news
खरगोन जिले के क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि कोई भी बीमारी धर्म और जाती देखकर नहीं आती है, हम सभी को प्रशासन की कोरोना को हराने में मदद करनी चाहिए.
बीमारी जाति देख कर नहीं आती है
उन्होंने कहा कि सभी को प्रशासन के बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए. कोरोना से जंग लड़ने में प्रशासन की मदद करनी चाहिए. 5 अप्रैल को पीएम के बत्ती जलाओ अभियान को एकजुटता के साथ दीप प्रज्वलित कर एकता का परिचय देना चाहिए. हम एक रहे तो कोरोना जरूर हारेगा. बता दें कि पटेल खरगोन के भाजपा नेता मोहन जायसवाल के द्वारा बनाए गए आयुर्वेदिक सेनिटाइजर का वितरण करने डीआईजी ऑफिस आए थे.