मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी इलाकों में फैला डायरिया, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - सीएचएमओ डॉ.रमेश नीमा

खरगोन के आदिवासी अंचल भगवानपुरा और सेगांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से लगातार उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

खरगोन

By

Published : May 30, 2019, 11:58 AM IST

खरगोन। आदिवासी अंचल भगवानपुरा और सेगांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. यहां लगातार उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भगवानपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 प्रतिशत से ज्यादा मरीज डायरिया के हैं.

डायरिया के बढ़े मरीज

मरीज के परिजनों के मुताबिक 20 दिनों से डायरिया के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद मरीजों को भगवानपुरा के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

सीएचएमओ डॉ. रमेश नीमा ने बताया कि सेगांव ब्लॉक से पिछले 10 दिनों से महामारी के मामले सामने आ रहे हैं. हमने क्षेत्र के पानी के नमूने लिए हैं. डायरिया के प्रकोप को सीमित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सतत निगरानी रखी जी रही है. उन्होंने बताया कि पानी में फैले संक्रमण के कारण ही डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जिसे अब नियंत्रित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details