नहर में गिरा डायल 100 वाहन, चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत - mp news
खरगोन में इंदिरा सागर बांध परियोजना की मुख्य नहर में डायल 100 का एक वाहन गिर गया. घटना में वाहन में सवार चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद तक 3 घंटे से सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढा जा सका.
dial 100 vehicles
खरगोन। धनगांव क्षेत्र में आने वाली इंदिरा सागर बांध परियोजना की 40 फीट गहरी मुख्य नहर में धनगांव थाने का डायल 100 वाहन गिर गया. घटना में वाहन में सवार चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे तक सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढ लिया गया.
- धनगांव क्षेत्र में इंदिरा सागर बांध परियोजना की मुख्य नहर में गिरा डायल 100 वाहन.
- वाहन चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत.
- पुलिसकर्मी का नाम निहाल सिंह एवं पायलेट का विशाल बताया जा रहा है.
- डायल 100 वाहन धनगांव थाने पिपराड गांव में किसी इवेंट के लिए गया था.
- वापस आने के दौरान वाहन का बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा.
- ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे तक सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढ लिया गया.