मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत सायता में मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग - MGNREGA in Gram Panchayat Sayta

खरगोन जिले में लॉकडाउन के दौरान कसरावद विकासखंड के ग्राम सायता के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग की है.

Demand for investigation of works done under MGNREGA in Gram Panchayat Sayta
ग्राम पंचायत सायता में मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग

By

Published : Jan 7, 2021, 8:13 PM IST

खरगोन: ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें तो आम हैं. ऐसे ही लॉकडाउन के दौरान कसरावद विकासखंड के ग्राम सायता के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग की है.

खरगोन जिले के कसरावद विकासखंड में ग्राम सायता के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि लॉकडाउन के दौरान मनरेगा में हुए कार्यों की जांच की जाए. ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान ग्राम पंचायत सायता में मनरेगा के तहत कार्य हुए थे, जिसमें हमने मजदूरी की थी, हमें अब तक मजदूरी नहीं मिली है. कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मजदूरी दिलाने और मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है.

कई बार शिकायत की नहीं हुई क्या कार्रवाई

ग्राम पंचायत सायता के पूर्व सरपंच बसंत केवट ने बताया कि बीते वर्षों में मनरेगा के तहत काफी भ्रष्टाचार हुआ है. जनपद कसरावद जिला पंचायत में शिकायत की गई थी. लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई, जिसके लिए आज मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जांच के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details