खरगोन: ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें तो आम हैं. ऐसे ही लॉकडाउन के दौरान कसरावद विकासखंड के ग्राम सायता के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग की है.
खरगोन जिले के कसरावद विकासखंड में ग्राम सायता के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि लॉकडाउन के दौरान मनरेगा में हुए कार्यों की जांच की जाए. ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान ग्राम पंचायत सायता में मनरेगा के तहत कार्य हुए थे, जिसमें हमने मजदूरी की थी, हमें अब तक मजदूरी नहीं मिली है. कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मजदूरी दिलाने और मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है.