मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में विहिप और बजरंग दल ने खोला मोर्चा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - खरगोन

दलितों पर लगातार समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हमले किए जाने के मामले शुक्रवार को कुछ दलित युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर और मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दलितों पर हो रहे हमलों पर कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 31, 2019, 9:57 PM IST

खरगोन/आगर मालवा। दलितों पर लगातार समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हमले किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं, जिसे लेकर शुक्रवार को कुछ दलित युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर और मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दलित समुदाय के लोगों द्वारा निकाली गई बारात में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने का विरोध करते हुए मारपीट व पत्थरबाजी तक की गई थी. वर्ग विशेष के लोगों द्वारा दलित समुदाय के तमाम कार्यक्रमों काफी खलल डाला जा रहा है. गत दिनों ही पिपलरवा गांव में दलित की बारात में पत्थरबाजी की गई थी, जिसमे एक व्यक्ति की मौत तक हो गई थी. वही अन्य कई गांवों में असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार के हमले किए गए.

दलितों पर हो रहे हमलों पर कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

खरगोन में भी दलित समुदाय को लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है, वहीं आगर मालवा में भी इस बात का विरोध करते हुए शुक्रवार को विहिप व बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर दलित समुदाय के लोगों पर हमले करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं. उनका कहना है कि दलित समुदाय को मजबूरी वश पुलिस की सुरक्षा के साए में बारात निकालनी पड़ती है. ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details