खरगोन। लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया है. इसके विरोध में शहर में मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया और सीएबी का पुतला दहन कर विधेयक को वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन विधेयक को काला कानून बताया है.
नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग - Khargone News
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास कर दिया गया. बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 80. इसके बाद खरगोन में मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध किया है.
![नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग deman-to-withdraw-citizenship-amendment-bill-in-khargone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5343682-thumbnail-3x2-.jpg)
नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग
नागरिकता संशोधन विधेयक का खरगोन में विरोध
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शनकारियों ने विधेयक को वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस विधेयक को वापस नहीं लिया जाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.