खरगोन। जिले के चोली में एक व्यक्ति ने मन्दिर के चढ़ावे में हिस्सा लेने और धर्मशाला खाली करवाने के विवाद में देर रात एक परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 2 बच्चियां और पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
देर रात परिवार पर जानलेवा हमला, धर्मशाला खाली करने को लेकर हुआ था विवाद - mp news
खरगोन में धर्मशाला खाली करने को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने एक परिवार पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. परिवार के घायल सदस्यों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
देर रात परिवार पर जानलेवा हमला
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मण आर्य ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है.