मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तपती गर्मी में दंडवत यात्रा कर रहे बाबा, 2018 में शुरू किया था नर्मदा परिक्रमा - दंडवत बाबा

तपती गर्मी में दंडवत बाबा नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं. इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने अक्टूबर 2018 में की थी. बाबा इस यात्रा को दंडवत करते हुए खरगोन पहुंचे.

dandvat baba doing narmada parikramadandvat baba doing narmada parikrama
दंडवत करते हुए बाबा कर रहे नर्मदा परिक्रमा

By

Published : Apr 13, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 2:25 PM IST

खरगोन।कोरोना के कहर और गर्मी में तपती सड़कों पर मां नर्मदा के भक्त बाबा दंडवत करते हुए परिक्रमा कर रहे हैं. बाबा की भक्ति के आगे भीषण गर्मी भी बेअसर दिखाई दे रही है. दंडवत बाबा दंडवत होकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के आलंदी (पुणे) निवासी दंडवत बाबा ने यह कठिन परिक्रमा अक्टूबर 2018 में शुरू की थी, जो अभी तक जारी है.

दंडवत करते हुए बाबा कर रहे नर्मदा परिक्रमा

दंडवत यात्रा करते हुए शुक्रवार को बाबा महेश्वर रोड से बड़वाह पहुंचे. इस दौरान जय स्तंभ चौराहे पर बाबा की दंडवत परिक्रमा देख भ्रमण कर रहे डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान अचानक रुक गए और बाबा के साथ चल रहे एक श्रद्धालु को भीषण गर्मी और कोरोना वायरस की महामारी के चलते कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा रोक कर बड़वाह में रुकने की बात कही.

दंडवत बाबा ने बताया कि, 18 अक्टूबर 2018 को मां नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से परिक्रमा शुरू करके ओंकारेश्वर से गुजरात होते हुए बड़वाह पहुंचे हैं. आगे नेमावर होते हुए फिर अमरकंटक पहुंचकर परिक्रमा का समापन होगा. अब केवल परिक्रमा का एक हिस्सा बचा है. शुक्रवार को बाबा ने रात में बड़वाह में विश्राम किया. बाबा ने बताया कि वे रोजाना चार किलोमीटर दंडवत यात्रा कर रहे हैं. दंडवत बाबा ने कहा कि, निमाड़ में भीषण गर्मी के बावजूद मां नर्मदा के आशीर्वाद से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है, मां नर्मदा की कृपा हमेशा उन पर बनी रहती है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details