मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सलमान की फिल्म 'दबंग-3' की शूटिंग को लेकर विवाद, बीजेपी ने लगाया धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग के विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दो विवादों के बाद फिल्म शिवलिंग को लेकर एक नए विवाद खड़ा हो गया है. वहीं बीजेपी ने फिल्म के दृश्य का विरोध करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. तो वहीं कांग्रेस सलमान की फिल्म के समर्थन में उतरे है.

By

Published : Apr 4, 2019, 6:40 PM IST

फिल्म की शूटिंग करते सलमान खान

खरगोन। महेश्वर में चल रही सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शुटिंग विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म में शिवलिंग के एक दृश्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसके बाद बीजेपी ने इसे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का कहना है कि सलमान खान धर्मनिरपेक्ष हैं, लेकिन फिर भी उन्हें और उनकी टीम को हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. जिस तरह के विवाद सामने आए हैं इसके चलते आकाश विजयवर्गीय ने शूटिंग क्रू और प्रशासन की निंदा की है. वहीं यह चेतावनी भी दी है कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए.

विवादों में घिरी दबंग 3 की शूटिंग


कांग्रेस का कहना है कि सलमान खान द्वारा महेश्वर में शूटिंग करने पर महेश्वर की पहचान विश्व स्तर तक बनेगी. इसे उन्होंने प्रदेश की तरक्की बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी तरक्की में रोड़ा बनने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग यूपी में होने वाली थी, लेकिन सीएम कमलनाथ के प्रयास से यह शूटिंग यहां हो रही है. प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा है कि जो भी प्रदेश की तरक्की में रोड़ा बनेगा उसे कमलनाथ सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी.

बता दें सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू होते ही इससे जुड़े तीन विवाद सामने आ चुके हैं. सबसे पहले ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था. फिर फिल्म के गाने में साधु के भेष में कलाकारों को नदी में उतार कर डांस करवाने का विवाद सामने आया. वहीं अब एक ताजा विवाद घाट पर स्थित शिवलिंग को तख्त से ढकने का आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details