मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा किनारे फिल्म 'दबंग-3' की शूटिंग, सलमान-अरबाज को देखने उमड़ रही है भीड़ - सलमान खान

ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी खरगोन के महेश्वर में सलमान खान सहित कई फिल्मी सितारे फिल्म दबंग-3 की शूटिंग कर रहे हैं. अपने चहेते सितारों को देखने के लिए यहां फैंस की भीड़ उमड़ रही है.

'दबंग-3' की शूटिंग

By

Published : Apr 3, 2019, 11:05 AM IST

खरगोन। ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी खरगोन के महेश्वर में फिल्म दबंग-3 की शूटिंग हो रही है. यहां नर्मदा तट और किला परिसर में सोमवार से फिल्म दबंग-3 की शूटिंग हो रही है. यहां सुपरस्टार सलमान खान फिल्म दंबग-3 के सुपर हिट गाने ''हुण-हुण दबंग-दबंग'' के गाने पर डांस करते हुए नजर आए.

'दबंग-3' की शूटिंग


किला परिसर में चल रही फिल्म दबंग-3 के शूटिंग में डायरेक्टर प्रभु देवा और अभिनेता अरबाज खान भी नजर आए. शूटिंग देखने के लिए किला परिसर और नर्मदा तट पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. बता दें कि इस फिल्म में सुपर स्टार सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान लीड रोल में नजर आएंगे.


महेश्वर के सुन्दर घाटों, मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर फिल्म दबंग का शीर्षक गीत फिल्माया जा रहा है. नर्मदा तट के सामने शादी का सीन फिल्माया जा रहा है. वहीं सलमान खान शहर साइकिल और स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. शूटिंग के दौरान खाली समय में वे नर्मदा नदी में मछलियों को दाना भी डालते हुए भी दिखे. उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details