खरगोन। जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में खरगोन जिले में लॉकडाउन की स्थितियों को लेकर चर्चा की गई, जिले में कंटेन्मेंट एरिया की स्थिति जैसी थी, वैसी ही रहेगी. जिले की 4 नगरीय निकाय खरगोन, सनावद, महेश्वर और बड़वाह, गोंगावा, शाहपुरा और खुलवा में यथावत स्थिति रहेगी, जबकि जिले की अन्य जगह खुले रहेंगे.
जारी रहेगा लॉकडाउन, रात 7 बजे से सुबह 7 तक लगा रहेगा कर्फ्यू
जिले में आज जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय हुआ कि जिले के खरगोन, गोगावां, महेश्वर, बड़वाह और सनावद में लॉकडाउन जारी रहेगा, जबकि रात 7 बजे से सुबह 7 तक कर्फ्यू भी लगा रहेगा.
लॉकडाउन रहेगा जारी
सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा. अभी बाजार नहीं खुलेंगे और शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि, मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 11 निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अब जिले में 13 कोरोना मरीज बचे हैं.