खरगोन।मध्यप्रदेश के बडवाह ब्लॉक के रावरखेड़ी में स्थित देश के अजेय योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा की जयंती पर उनके समाधि स्थल पर मंगलवार को प्रदेश की संस्कृति,पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खरगोन के इस ऐतिहासिक स्थल का पर्यटन विभाग के कैलेंडर पर विशेष फोटो और इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा.
पेशवा बाजीराव की जयंती पर संस्कृति मंत्री ने समाधि पर की पूजा - बाजीराव पेशवा जयंती
खरगोन में प्रदेश की संस्कृति,पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने अजेय योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा की जयंती पर उनके समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की. समाधि स्थल का अवलोकन कर रमणीय स्थल की प्रशंसा करते हुए पर्यटक स्थल को विकसित करने पर विचार करने की बात कहीं.
पेशवा बाजीराव की समाधि
जयंति अवसर पर श्रीमंत पेशवा के वंशज नूर आलम भी उपस्थित हुए और संस्कृति मंत्री से भेंट की. इस अवसर पर समिति अध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, संरक्षण श्रीपाद कुलकर्णी, उपाध्यक्ष मनोज बिरला, सचिव विवेक भटोरे, सह सचिव नागेंद्र मुछाला, रामेश्वर वार्डिया, जितेंद्रसिंह पाटीदार, सदस्य राजेंद्र साद, जितेंद्र सुराणा पंकज परिहार आदि उपस्थित रहे.