मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेशवा बाजीराव की जयंती पर संस्कृति मंत्री ने समाधि पर की पूजा - बाजीराव पेशवा जयंती

खरगोन में प्रदेश की संस्कृति,पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने अजेय योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा की जयंती पर उनके समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की. समाधि स्थल का अवलोकन कर रमणीय स्थल की प्रशंसा करते हुए पर्यटक स्थल को विकसित करने पर विचार करने की बात कहीं.

minister during pooja
पेशवा बाजीराव की समाधि

By

Published : Aug 19, 2020, 3:39 AM IST

खरगोन।मध्यप्रदेश के बडवाह ब्लॉक के रावरखेड़ी में स्थित देश के अजेय योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा की जयंती पर उनके समाधि स्थल पर मंगलवार को प्रदेश की संस्कृति,पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खरगोन के इस ऐतिहासिक स्थल का पर्यटन विभाग के कैलेंडर पर विशेष फोटो और इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा.

पेशवा बाजीराव की समाधि
श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान समिति ने रावेरखेड़ी पर उनकी पुण्यतिथि 28 अप्रैल को 3 दिनों का मेला और यहां उनके नाम से सैनिक स्कूल खोलने की मांग रखी. संस्कृति मंत्री ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने समाधि स्थल का अवलोकन कर रमणीय स्थल की प्रशंसा करते हुए पर्यटक स्थल को विकसित करने पर विचार करने की बात कहीं. रावेरखेड़ी स्थित श्रीमंत पेशवा का यह समाधि स्थल सन् 1741 में राणोजी सिंधिया द्वारा बनाया गया था.

जयंति अवसर पर श्रीमंत पेशवा के वंशज नूर आलम भी उपस्थित हुए और संस्कृति मंत्री से भेंट की. इस अवसर पर समिति अध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, संरक्षण श्रीपाद कुलकर्णी, उपाध्यक्ष मनोज बिरला, सचिव विवेक भटोरे, सह सचिव नागेंद्र मुछाला, रामेश्वर वार्डिया, जितेंद्रसिंह पाटीदार, सदस्य राजेंद्र साद, जितेंद्र सुराणा पंकज परिहार आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details