खरगोन। नर्मदा जयंती के अवसर पर जिले के मण्डलेश्वर में नर्मदा नदी महोत्सव का शुभारंभ मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. वहीं गायक कैलाश खेर ने अपने सुरों से समां बांध दिया.
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया नदी उत्सव का शुभारंभ, गायक कैलाश खेर ने बिखेरा आवाज का जादू - खरगोन न्यूज
खरगोन में नर्मदा जयंती के अवसर पर मण्डलेश्वर में नर्मदा नदी महोत्सव का शुभारंभ किया गया. वहीं गायक कैलाश खैर ने अपनी आवाज से समां बांध दिया.
![मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया नदी उत्सव का शुभारंभ, गायक कैलाश खेर ने बिखेरा आवाज का जादू Culture Minister Vijayalakshmi Sadhau launches river festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5927089-thumbnail-3x2-khar.jpg)
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि पिछले वर्ष से मण्डलेश्वर में नदी महोत्सव हो रहा है. पहले एक दिवसीय कार्यक्रम होता था, पर इस वर्ष से दो दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा. इस अवसर पर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड एसपी सुनील पांडेय उपस्थित रहे.
नदी महोत्सव के अवसर पर पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया. गानों के बीच कैलाश खेर ने कहा कि जिस प्रकार हम आप पसीना फेंकते है, संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को लेकर कहा कि साधौ का अर्थ होता है साधना जो अनन्त यात्रा पर है.