खरगोन। संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि, 'कमलछाप कांग्रेसियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, वरना ये पूरे क्षेत्र को खोखला कर देंगे. जो आदिवासी-गरीबों का शोषण करके अमीर बन गए. वो कभी कांग्रेसी नहीं हो सकते'.
फूलछाप कांग्रेसी, पार्टी को पहुंचा रहे नुकसान- मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ - Minister voluntary fund
संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, कमलछाप कांग्रेसियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, वरना ये पूरे क्षेत्र को खोखला कर देंगे. साधौ ने कहा जो आदिवासी-गरीबों का शोषण करके अमीर बन गए हैं. वो कभी कांग्रेसी नहीं हो सकते.
![फूलछाप कांग्रेसी, पार्टी को पहुंचा रहे नुकसान- मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ culture-minister-dr-sadhau-gave-a-controversial-statement-in-khargon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6226353-thumbnail-3x2-img.jpg)
इस दौरान उन्होंने महेश्वर के आशापुर गांव में आयोजित मुख्यमंत्री मदद योजना एवं मंत्री स्वेच्छानुदान निधि के प्रथम चरण में 14 लाख 80 हजार की लागत से बर्तनों के सेट वितरित किया. इसके साथ ही उन्होंने देवपिपल्या में बड़गूजर समाज और माल्याखेड़ी गांव में जाट समाज के सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए.
उन्होंने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, '15 सालों से प्रदेश में तथाकथित शिवराज मामा की सरकार थी, जिन्होंने हजारों घोषणाएं कर दीं, लेकिन बजट में एक रुपया भी नहीं रखा. जबकि कांग्रेस सरकार ने 1 साल के अंदर ही काम जमीन पर लाकर दिखा दिया है.