मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, ज्यादातर फसलें बर्बाद, किसानों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा

खरगोन में भगवानपुरा क्षेत्र के अंबाखेड़ा गांव में किसान परेशान हैं, बारिश के चलते ज्यादातर किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं हैं, किसानों ने ज्वार, कपास और मिर्च की फसलें लगाई थी. फसल खराब होने के बाद अब किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Crop destroyed after rain
बारिश के बाद तबाह हुई फसल

By

Published : Sep 23, 2020, 8:13 PM IST

खरगोन।भगवानपुरा क्षेत्र के अंबाखेड़ा गांव में भारी बारिश के चलते किसानों की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है. बारिश के बाद सैकड़ों किसानों की ज्वार, कपास और मिर्च की फसल आंधी और बारिश के कारण चौपट हो गई. वहीं किसानों का कहना है कि इस नुकसान के बाद लगाई गई लागत भी नहीं निकल पाई है. किसान रावल डुडवे ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पिछले दिन हुई बारिश के कारण किसानों की ज्वार, कपास और मिर्च की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है. इसके साथ ज्वार भी खेतों में नष्ट हो चुकी है. साथ ही कपास के पौधे भी बारिश से काले पड़ गए हैं.

बारिश के बाद तबाह हुई फसल

किसानों ने नुकसान के बाद राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि ग्राम अंबाखेड़ा में इस बार मिर्च की फसल लगाई थी लेकिन भारी बारिश के बाद फसल नष्ट हो गई है जिससे किसान मायूस हैं. खरगोन में हो रही बारिश के कारण खेतों में एक से दो फीट तक पानी भर गया है, ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फसल का क्या हाल हुआ होगा. ग्राम अंबाखेड़ा के सरपंच रावल डुडवे के मुताबिक वनानांचल सिरवेल क्षेत्र के पिपलझोपा, गोंटिया, अम्बा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. जिससे अब किसानों को सरकार के मुआवजे का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details