खरगोन। जिले के मुगल बेडा क्षेत्र में खेत में नरवाई जालने के दौरान भीषण आग फैल गई. धीरे-धीरे आग ने इतना विकाल रूप ले लिया कि आसपास के 6 खेतों को अपनी जद में ले लिया. लाखों रुपए की फसल आगजनी की इस घटना में जलकर खाक हो गई.
खरगोन: नरवाई जलाने के दौरान लगी आग, लाखों की खड़ी फसल जलकर हुई खाक - crops
खरगोन जिले में खेत में नरवाई के दौरान आग लग गयी. आग लगने से लाखों रुपए की फसल जलकर खाक हो गयी.जब तक आग को बुझाने का प्रयास किया गया तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.
नरवाई जलाने के दौरान लगी आग
खेत के मालिक मुश्ताक ने बताया कि नाले के किनारे किसी किसान ने अपने खाली खेत में नरवाई जलाने के लिए आग लगा दी. हवा के झोके के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया और धीरे-धीरे आसपास के कई खेतों में फैल गई. जब तक बुझाने के प्रयास किए जाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी.
किसान मुश्ताक का कहना है कि खेत में रखा पशुओं का चारा जलकर खाक हो गया. आग पर काबू पाने के लिये दमकल विभाग की मदद लेनी पड़ी.