खरगोन। खरगोन जिले की बड़वाह तहसील में किसान कल्याण व कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा भुगतान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि वितरण का लाइव प्रसारण देखा.
खरगोन: 24 हजार से अधिक किसानों के खाते में डाली गई फसल बीमा की राशि - फसल बीमा भुगतान
बड़वाह तहसील के 24 हजार से अधिक किसानों को फसल बीमा का भुगतान किया गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इन किसानों को राशि वितरित की गई है. पढ़िए पूरी खबर..
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई. जिसके बाद एसडीएम फुलपगारे, सीईओ बाबुलाल पवार कृषि अधिकारी बी एस सेंगर सहित भाजपा के लक्ष्मण काग, चन्द्रपाल सिंह तोमर ने बीमा की ज्यादा राशि लेने वाले किसानों का पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2019 के बीमा भुगतान कार्यक्रम एसडीएम प्रवीण फूलपगारे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. कृषि अधिकारी बी एस सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बड़वाह ब्लॉक में कुल 24 हजार 189 किसानों के खाते में फसल मक्का, बाजरा, सोयाबीन ज्वार अन्य फसल की 32 करोड़ 46 लाख 30 हजात 108 रुपए की राशि जमा की जा रही है.