मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में कपास खरीदी का शुभारंभ, सांसद और विधायक ने किया पूजन - कपास मंडी

मंडी में आज से कपास की आवक शुरु हो गई है, जिससे व्यापारी सहित किसानों में भी खुशी की लहर है. कपास खरीदी का शुभारंभ सांसद और विधायक ने किया है.

Cotton market
कपास मंडी

By

Published : Aug 28, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 5:39 PM IST

खरगोन। निमाड़ की सबसे अहम फसल कपास है. देश में कपास को सफेद सोना के नाम से जाना जाता है. प्रदेश की सबसे बड़ी कपास मंडी में आज से कपास खरीदी मुहूर्त का श्री गणेश हुआ है. अभी अन्य त्योहारों का भी समय है. सभी ने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि किसानों को अच्छी पैदावार हो और अच्छे दाम मिलें, जिससे कोरोना काल में आई परेशानियों से उभरा जा सके, साथ ही व्यापारियों को भी फायदा हो सके.

कपास मंडी

श्राद्ध पक्ष के बाद कपास खरीदी का मुहूर्त नहीं होने से शुक्रवार को कपास खरीदी का मुहूर्त आनंद नगर स्थित कपास मंडी में किया गया. कपास खरीदी मुहूर्त कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र पटेल और क्षेत्रीय विधायक रविजोशी ने किया. विधायक रवि जोशी ने कहा कि आज से नए कपास की आवक शुरू हो रही है, जिसका आज से शुभारम्भ हुआ है. आज पांच हजार एक सौ 51 के भाव मंडी खुली है. उन्होंने किसानों और व्यापरियों को बधाई दी है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details