खरगोन।कोरोना काल में मजदूरों को गांव में मजदूरी उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मनरेगा के तहत कई काम करा रही हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण मजदूरों का हक मारा जा रहा है. ऐसा ही कुछ हुआ खरगोन जिले के भगवानपुरा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागदरी का है जहां सरपंच सचिव ने रातों-रात मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण मशीनों से करा दिया.
रातों रात बन गया तालाब, सरपंच सचिव ने मारा मजदूरों का हक - मजदूरों के साथ धोखा
खरगोन जिले के भगवानपुरा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागदरी में सरपंच और सचिव ने गरीबों का हक मारकर रातों रात तालाब बना दिया है.
पंचायतों में मनरेगा को सरपंच और सचिव की मनमानी दिल खोलकर पलीता लगाने का काम कर रही है. इसकी भनक न तो ग्रामीणों को लगी है न पंचों को. रात में बनी तलाई का खुलासा तब हुआ जब सुबह ग्रामीणों को खेत जाते समय खेतों में गड्ढे देखे, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की जिस पर उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने तहसीलदार को मौके के निरीक्षण के लिए भी भेजा है. अब देखना होगा की मामले की जांच में क्या निकल कर सामने आता है और प्रशासन मजदूरों को हक दिलाने में कितना कामयाब होता है.