खरगोन। जिले के भिकनगांव के टेमला की महिला राधाबाई कोरोना में रोल मॉडल बनकर उभरी है. राधा बाई ने टेमला में जब कोविड टीम सेम्पल लेने पहुंची तो डर और भय के कारण कोई सेम्पल देने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद राधा बाई ने सेम्पल देकर शुरुआत की औऱ रोल मॉडल बनी. आज मीडिया के सामने अपने अनुभव शेयर किए.
कोरोना से जंग जीतकर आईं राधा बाई, अब लोगों को कर रहीं जागरूक - woman awaring people
खरगोन में कोरोना से जंग जीतकर लौटी राधा बाई अब प्रशासन के लिए रोल माॅडल बन गयी है. राधा बाई लोगों को कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल देने के लिए जागरुक कर रही है. साथ ही लोगों को कोरोना से लड़ने की सलाह भी दे रही है.
भीकनगांव ग्राम पंचायत की राधा बाई की कुछ ही दिनों पहले कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आई थी. कोरोना की जंग जीतकर राधा बाई अपने गांव पहुंची तो राधा बाई से मिलने प्रशसनिक आमला ग्राम टेमला पहुंचा तो राधा बाई ने बताया कि आज कोरोना से डरना नहीं है, लड़ना है. हमे शासन द्वरा उचित इलाज दिया गया आज जो जनता में कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. वैसा कुछ भी नहीं है शासन द्वारा अच्छी व्यवस्थाए भी दी जा रही है. आज हम कोरोना को हराकर हमारे गांव स्वस्थ होकर वापस लौटे है. इसी प्रकार राधा बाई ग्राम टेमला गांव में ग्राम वासियो को सेम्पलीग के लिए प्रेरित कर रही है. ओर बता रही है कि कोरोना से डरना नहीं डट के लड़ना है.
एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि ग्राम टेमला में भी स्वास्थ सेम्पलीग के दौरान राधा बाई ने प्रसाशन का सहयोग किया था और गांव में सेम्पल देने के लिए ग्राम वासियो को जागरूक भी किया था. इस दौरान एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार देव कुवर सोलंकी, नायब तहसीलदार ममता मिमरोट, राधा बाई के हाल चाल जानने ग्राम टेमला पहुंचे.