खरगोन। जहां कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं इस बीच खरगोन में 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसमें से अभी 92 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 117 है जिनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
खरगोन में 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, 92 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी - 39 Corona Report Negative in Khargone
खरगोन में बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 92 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार 39 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. इनमें से 92 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है, इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 13 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं अन्य जिलों और राज्यों से आए 336 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 5 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 117 मरीज हैं. इनमें 87 स्वस्थ हो चुके हैं और 8 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 19 मरीज स्थिर हैं. इसी के साथ जिले में कुल 11 कंटेनमेंट एरिया हैं. वहीं बुधवार को ठीबगांव, कमला नगर खरगोन, शकुंतला गार्डन वार्ड क्र.9, टैगोर पार्क, गुलाब नगर कंटेनमेंट एरिया को खत्म कर दिया गया है.