खरगोन। जिले में पिछले 24 घंटे में 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है. स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2500 है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 56 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं 40 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3 हजार 12 मरीज हो गए हैं. इनमें 2507 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 38 की मृत्यु तथा 467 मरीज स्थिर हैं.