मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 56 नए केस - Khargone Corona Update

जिले में बीते 24 घंटे में 56 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार हो गया है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव की इंदौर में मौत भी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

Death due to corona in 24 hours
24 घंटे में एक कि हुई कोरोना से मौत

By

Published : Sep 24, 2020, 8:16 PM IST

खरगोन। जिले में पिछले 24 घंटे में 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है. स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2500 है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है.

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 56 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं 40 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3 हजार 12 मरीज हो गए हैं. इनमें 2507 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 38 की मृत्यु तथा 467 मरीज स्थिर हैं.

पिछले 24 घंटे में 479 सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 565 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में कुल 305 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं.

सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. खरगोन के सैफी मोहल्ला बावड़ी बस स्टैंड के 46 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एसएनजी अस्पताल में उपचार के दौरान 22 सितंबर को मृत्यू हुई है. 20 सितंबर को उन्हें अस्पताल रेफर किया गया, 21 सितंबर को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details