खरगोन। जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक आशा की किरण सामने आई है. कोरोना से लड़ रहे मरीजों और उनके परिजनों को जिला प्रशासन टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से जोड़ने जा रहा है. CHMO डॉ.रजनी डावर ने बताया कि हम हाईटेक सिस्टम का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस के मरीजों से बात करेंगे.
कोरोना संक्रित मरीज-परिजन अब टेलीकम्युनिकेशन के जरिए डॉक्टरों से सीधे करेंगे बात - टेलीकम्युनिकेशन के जरिए मरीजों से बात
खरगोन में कोरोना वायरस से लड़ रहे मरीजों और उनके परिजन अब टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से डॉक्टर, टेलीमेडिसिन स्टॉफ से बात कर सकेंगे, जो मरीजों के लिए काफी लाभकारी रहेगा.
टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से मरीजों से हो सकेगी बात
CHMO डॉ.रजनी ने बताया कि डॉक्टर, टेलीकम्युनिकेशन स्टॉफ, एएनएम और किसी भी अस्पताल में भर्ती मरीज या होम आइसोलेटेड मरीजों और उनके परिजनों की टेलीकम्युनिकेशन के जरिए एक दूसरे से बात हो सकेगी. जिससे किसी तरह की परिस्थिति से लड़ने के लिए जरूरत के अनुसार चर्चा या शंका का समाधान हो सके.
Last Updated : Apr 9, 2020, 11:50 AM IST